हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालोंइ से दूर रहने की सलाह दी गई है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है। भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है।