जानिए किसे मिले टूल किट, सीएम योगी ने पांच करोड़ के लोन बांटे

विश्वकर्मा जयंती पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कारीगरों और शिल्पियों के हुनर को प्रोत्साहित किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में टूल किट का वितरण किया। जिले में पांच करोड़ के मुद्रा लोन वितरित किये गए।

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा टूल किट और ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन संबोधित किया। प्रतीक स्वरूप लाभार्थियों को टूल किट और ऋण स्वीकृति पत्र भी सौंपे। सीएम योगी ने कहा कि अर्थव्यवस्था और समाज की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न ट्रेड के हस्तशिल्पियों, कारीगरों व अन्य पारंपरिक उद्योगों से जुड़े लोगों को वर्तमान सरकार ने समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेंद्र निम और डीएम अखिलेश सिंह रहे। मेयर, विधायक और डीएम ने लाभार्थियों को लोन स्वीकृति पत्र सौंपे इसके साथ ही आठ ट्रेड के कारीगरों को टूल वितरित भी की गई।