TMBU: छात्रों के एग्जाम फॉर्म भरे बिना ही एडमिट कार्ड हो गए जारी, सत्यापन के लिए कॉलेजों में दौड़ लगाते रहे छात्र

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक पार्ट-1 (2020-23) के छात्रों ने अभी परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा है, लेकिन उनका एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी हो गया। एडमिट कार्ड में छात्र का फोटो नहीं है और रोल नंबर की जगह रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसे लेकर छात्र गुरुवार को दिनभर परेशान रहे।

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन और यूएमआईएस को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में जारी एडमिट कार्ड को रद्द कर रोका गया। सीसीडीसी प्रो. केएम सिंह ने कहा कि यूएमआईएस ट्रायल की प्रक्रिया में था, इसी दौरान गलती से छात्रों का भी एडमिट कार्ड जारी हो गया है। इसे रोक दिया गया है।

कॉलेज में जो भी छात्र आए, उन्हें कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर समझा दिया गया है। मारवाड़ी कॉलेज के कॉलेज मंत्री (एबीवीपी) अमित कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन की गलती की वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस तरह की गलती दोहराया न जाए। ऑनलाइन प्रक्रिया के नाम पर छात्रों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है।

सत्यापन के लिए कॉलेजों में दौड़ लगाते रहे छात्र

उधर, सत्र 2019-22 के छात्रों के लिए जारी एडमिट कार्ड में अलग से फोटो लगाकर सत्यापित करने की बात भी कही गयी है। इसे लेकर गुरुवार की सुबह मारवाड़ी, टीएनबी, बीएन और एसएम सहित अन्य कॉलेजों में भी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। छात्रों को देखकर कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी विश्वविद्यालय से संपर्क कर इस समस्या का निदान पूछने लगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह उन छात्रों के लिए है जो पुराने हैं। उनकी तस्वीर नहीं होने पर छात्रों को प्राचार्य से सत्यापित कर देना होगा, तभी उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। सीसीडीसी ने बताया कि पुराने छात्रों की संख्या हजार के करीब है। जिन्हें एडमिट कार्ड को सत्यापित कराना होगा। प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय से बात होने के बाद नोटिस दे दिया गया है। जिन छात्रों का स्कैन हो चुका है, उसे जरूरत नहीं है। पुराने छात्रों को सत्यापित कराना होगा।

टीएनबी और एसएम कॉलेज को बनाया गया केंद्र

मारवाड़ी कॉलेज पार्ट 1 के छात्र आशीष कुमार के एडमिट कार्ड में दो-दो केंद्र का नाम दिया गया है। पहली बार टीएनबी और दूसरी बार एसएम कॉलेज कर दिया गया है। यूएमआईएस के अधिकारियों ने कहा कि एडमिट कार्ड को लेकर जो भी गलतियां सामने आयी हैं, उसे तत्काल दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। ताकि आगे परीक्षा में छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।