देवभूमि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कोरोना के बीच ऐसे मनाया कान्हा का जन्मोत्सव

जन्माष्टमी श्रद्धा और भक्ति के साथ सोमवार को मनाई गई। रात के 12 बजने से पहले ही पंडाल श्रीकृष्ण जन्म की खुशी में डूब गए। शंख ध्वनि के बीच महिलाओं ने मंगल गीत गाया।

श्रीकृष्ण-राधा जी का विशेष शृंगार किया गया। मंदिरों के साथ ही घरों में भी देर रात तक पूजा-अर्चना का दौर रहा। घरों में भगवान श्रीकृष्ण का आकर्षक शृंगार कर भगवान को पालने में भी झुलाया गया। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की… के जयकारे दिनभर गूंजते रहे और नंदलाल के जन्मोत्सव पर बधाई गीत गाए। मंदिरों में दर्शन के लिए रात एक बजे तक श्रद्धालु पहुंचते रहे। श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखे गए, जिसके चलते बाजार में फलाहार सामग्री की बिक्री में तेजी देखी गई।