गाजीपुर पुलिस ने बच्चो की तस्करी करने वाले गिरो को पकड़ा, बिहार से भदोई ले जा रहे थे, 22 बच्चे मिले

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात बिहार से 15 बच्चों को लेकर भदोही जा रहे एक वाहन को रेवसा स्थित हाईवे पर रोक लिया। पूछताछ में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने वाहन मालिक और चालक को हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच के लिए बच्चों के परिजनों को बुलाया गया है।

थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि राहगीरों ने सूचना दी कि रेवसा के पास हाईवे स्थित ढाबे पर बच्चों से भरा एक वाहन खड़ा है। वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वाहन में 15 बच्चे सवार थे। बच्चों से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि हम पढ़ने के लिए मदरसे में जा रहे हैं।

भदोही निवासी वाहन चालक संजय ने पुलिस को बताया कि बच्चों को बिहार प्रांत के जिला अररिया से लेकर आ रहा हूं। गाड़ी मालिक ने मुझे बिहार से बच्चों को लाने के लिए कहा था। बच्चे भदोही में कहां जाएंगे, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।