वाराणसी की राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बोलीं, महिला उत्पीड़न मामलो पर तुरंत की जाइए कार्यवाही

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने बुधवार को वाराणसी में सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला कल्याण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न के मामलों में तत्परता से प्रभावी कार्रवाई हो और उसका संदेश लोगों तक पहुंचे।

आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी मशीनरी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे। उन्होंने सुझाव दिया कि बाल सुधार व संरक्षण केंद्रों में मोरल साइंस व गीता के संदेश बताए जाएं। गोष्ठियों, कार्यशालाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग, आयु के बीच संस्कारित संदेश, नैतिकता को और बढ़ाया जाए। उन्होंने जनपद में वैक्सीनेशन, प्राइमरी स्कूलों की स्थिति आदि की भी जानकारी ली।

बैठक में बताया गया कि पिछले साल निराश्रित महिला सहायक अनुदान योजना में 54651 महिलाओं को पेंशन दिया गया और इस वर्ष 749 नई पेंशन स्वीकृत की गई। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु हुई है और उन पर कोरोना से मृत्यु का अभिलेख नहीं है, उन बच्चों को भी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से सामान्य में सहायता देने की कार्यवाही हो रही है।