
मेरठ के मोदीपुरम में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी नाबालिग छात्रा दो सप्ताह पहले लापता हो गई थी। सोमवार को पुलिस ने छात्रा को पानीपत से सकुशल बरामद कर लिया।
पल्लवपुरम क्षेत्र की रुड़की रोड स्थित कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती हैं। करीब 15 दिन पहले बाजार का काम बताकर घर से गई थी, लेकिन बाद में नहीं पहुंची। तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस को रविवार शाम को छात्रा की लोकेशन पानीपत में मिली थी। पुलिस ने छात्रा के साथ एक युवक को भी पकड़ लिया है। पुलिस दोनों को पकड़ कर ले आई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर युवक से दोस्ती हुई थी। उससे बातचीत के बाद ही घर से जाने का प्लान बनाया। छात्रा बस में बैठकर पानीपत चली गई थी।
पल्लवपुरम इंस्पेक्टर देवेश शर्मा का कहना है कि छात्रा और युवक को बरामद कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।