झांसी के स्कूल खुलने के बाद भी हो रहे है, स्कूल में बच्चो की उपस्तिथि में कमी

झांसी। विद्यालय खोलने से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभिभावकों की सहमति मांगी थी। 70 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों ने अपनी सहमति जता दी थी। लेकिन कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति पंद्रह से बीस फीसदी ही हो रही है।

शासन के निर्देश पर अभिभावकों से स्कूलों को खोलने के लिए सहमति मांगी गई थी। इसमें 70 फीसदी से अधिक अभिभावकों ने स्कूल खोले जाने पर सहमति जताई थी। इस आधार पर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 16 अगस्त से खोले गए और ऑफलाइन कक्षाओं का 50 प्रतिशत छात्रों के साथ दो शिफ्टों में संचालन भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन छात्राें की उपस्थिति महज 15 से 20 प्रतिशत ही है। अभिभावक अभी भी कोरोना महामारी से बच्चों को स्कूल भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

कक्षाएं दो पालियों में संचालित की जा रही हैं। प्रत्येक पाली में 50 प्रतिशत छात्र बुलाए जा रहे हैं। छात्रों की उपस्थिति अभी 25 प्रतिशत से भी कम है। धीरे- धीरे उनकी संख्या बढ़ेगी। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। कोमल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक