
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के मिरगाना में संदिग्ध अवस्था मे 45 वर्षीय मजदूर का शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला। पिता ने गांव निवासी दो लोगों पर लगाया मारपीट कर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुरेश बाबू दिवाकर पुत्र परमलाल मिरगांवा का निवासी था। फफूंद थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी का कहना कि मामला4आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।