शिव के ‘डमरू’ से निहार सकेंगे काशी की खूबसूरती, 19 मंजिला इमारत की कार्ययोजना पर काम शुरू

दो इमारतों के बीच 100 मीटर के गलियारे में स्काईवॉक बनेगा। दुनिया भर से आने वाले पर्यटक पूरे शहर के नजारे को कैमरे में कैद कर सकेंगे। 

शिव की नगरी काशी के दिव्य नजारे को आसमान से निहारने की ख्वाहिश अब जल्द पूरी होगी। शासन की सहमति के बाद कमिश्नरी कंपाउंड में डमरू के आकार में बनने वाली 19 मंजिला इमारत की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया गया है। दो इमारतों के बीच 100 मीटर के गलियारे में स्काईवॉक बनेगा और दुनिया भर से आने वाले पर्यटक पूरे शहर के नजारे को कैमरे में कैद कर सकेंगे। 

कमिश्नरी परिसर में पीपीई मॉडल पर बनने वाले बोतल सहित 18 मंजिला दो इमारतों के बीच इसे बनाया जाएगा। वीडीए ने स्काईवॉक की पूरी डिजाइन तैयार कर ली है। जुलाई में फाइनल डीपीआर तैयार हो गया। सितंबर में टेंडर निकाला जाएगा। उसके बाद 18 महीनों में भवन के निर्माण को पूरा कराने की योजना बनाई गई है।

दोनों इमारतों में से एक में शॉपिंग कांप्लेक्स के अलावा होटल, रेस्तरां और मॉल होंगे जबकि दूसरी इमारत में कमिश्नरी के 45 विभागों के दफ्तर बनाए जाएंगे। मंडलीय भवन के दो हिस्से होंगे। पहले हिस्से में सरकारी कार्यालय व दूसरे में होटल समेत व्यावसायिक परिसर बनेंगे। डिजाइन कुछ इस तरह से होगा कि लोग बरामदे (भवन से अंडाकार डिजाइन, जिसके नीचे कोई पिलर नहीं होगा) में आकर नजारा देख सकेंगे।