CCSU : क्रेडिट पूरा करें, पढ़ाई छूटने के बाद भी मिलेगा सर्टिफिकेट

तीन साल के स्नातक कोर्स में किन्हीं कारणों से केवल एक वर्ष ही पढ़ाई करने पर मेहनत बेकार नहीं जाएगी। छात्र के पहले साल में 46 क्रेडिट पूरा करने पर सर्टिफिकेट मिलेगा। यदि छात्र दोबारा से पढ़ाई शुरू करेंगे तो दूसरे वर्ष में प्रवेश पा सकेंगे। स्नातक में पहले साल से अंतिम वर्ष तक निर्धारित क्रेडिट पूरा करने के बाद पढ़ाई छूटने पर प्रमाण पत्र या डिप्लोमा मिलेगा। सोमवार को शासन ने विश्वविद्यालय को उक्त निर्देश भेज दिए।

नए सत्र में यह रहेगी व्यवस्था

नए सत्र में नई शिक्षा नीति से प्रवेश होने हैं। स्नातक में तीन एवं चार वर्षीय कोर्स के विकल्प मिलेंगे। पहली बार स्नातक सेमेसटर सिस्टम में चलेगा। निर्देशों के अनुसार यदि छात्र पहले और दूसरे सेमेस्टर यानी पहले वर्ष में 46 क्रेडिट पूर कर लेता है और आगे पढ़ाई चालू नहीं रख पाता तो सर्टिफिकेट मिलेगा। 92 क्रेडिट पूरा करने पर छात्र को डिप्लोमा मिलेगा। 92 क्रेडिट छात्र को प्रथम से चार सेमेस्टर तक पूरे करने होंगे। यानी दूसरे वर्ष के बाद पढ़ाई छोड़ने पर छात्र डिप्लोमा का हकदार रहेगा। लेकिन यदि छात्र तीसरे वर्ष के 40 क्रेडिट पूरे कर लेता है तो छात्र के 132 क्रेडिट हो जाएंगे। यह क्रेडिट करने पर छात्र को स्नातक की उपाधि मिलेगी।

रिसर्च के लिए यह होगी व्यवस्था

स्नातक विद रिसर्च के लिए चौथे साल में छात्र को 40 क्रेडिट और पढ़ने होंगे। ऐसा करने पर छात्र को बैचलर रिसर्च की डिग्री मिलेगी। इसके लिए कुल 184 क्रेडिट होने चाहिए। 48 क्रेडिट और पढ़ने पर छात्र के कुल 232 क्रेडिट हो जाएंगे जो मास्टर डिग्री के लिए अर्ह होंगे। यदि छात्र रिसर्च मैथडोलॉजी के 16 क्रेडिट पढ़ता है तो उसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिसर्च मिलेगा। स्नातक प्रथम वर्ष सहित छह, सात और आठवें वर्ष में छात्र को पीएचडी की उपाधि मिलेगी। रिसर्च मैथडोलॉजी के बाद तीन साल पीएचडी थीसिस के लिए रहेंगे।

अभी तक नहीं है ऐसी व्यवस्था

विश्वविद्यालयों में अभी तक स्नातक में प्रवेश लेने के बाद यदि कोई छात्र एक साल पूरा करने के बाद पढ़ाई छोड़ देता है तो उसकी एक साल की पढ़ाई बेकार जाती है। इस स्थिति में छात्र को सर्टिफिकेट पाने की व्यवस्था नहीं है। छात्र को केवल डिग्री पूरी करने के अधिकतम छह वर्ष मिलते हैं। लेकिन नई व्यवस्था में हर स्तर को पूरा करने पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री की व्यवस्था रहेगी।