पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष समेत नौ पर दुष्कर्म की रिपोर्ट, पीड़िता पर भी हुई क्रास एफआईआर

कचहरी परिसर में एक चेंबर को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। शहर के एक मोहल्ला निवासी अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके अधिवक्ता पिता का 29 अप्रैल 2021 को कोरोना: पूर्व से निधन हो गया था।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला अधिवक्ता के बार एसोसिएशन अध्यक्ष समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में एक नया मोड़ आ गया। महिला अधिवक्ता के रिपोर्ट दर्ज करवाने के 24 घंटे बाद ही दूसरे पक्ष के एक नामजद वकील की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता व पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष समेत नौ लोगों पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ समेत 10 गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

कचहरी परिसर में एक चेंबर को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। शहर के एक मोहल्ला निवासी अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके अधिवक्ता पिता का 29 अप्रैल 2021 को कोरोना से निधन हो गया था। पिता के साथ वह उनके बस्ते पर बैठता था। 2 अगस्त को महिला अधिवक्ता अपनी सहयोगी पूनम, महेंद्र ओमप्रकाश अवस्थी, ब्रजेंद्र मोहन बाजपेई, सुनील पांडेय, प्रदीप, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला व अंबरीश शुक्ला के साथ उसके घर पहुंचे और शोरगुल करते हुए दरवाजा पीटने लगे।