उत्तराखंड:सरकारी स्कूलों में हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती

सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर पर अब हर साल एक तय टाइम टेबल के अनुसार भर्ती और प्रमोशन होंगे। सरकार ने आज बेसिक शिक्षा के लिए नियुक्ति-प्रमोशन का टाइम टेबल जारी कर दिया। सोमवार शाम शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने इसके आदेश किये। कुछ समय पहले ही शिक्षा निदेशक ने इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेजा था। यूं होंगी भर्तियां : 01 से 15 जुलाई: रिक्त पदों का ब्योरा जुटाया जाएगा, 01 से 25 अगस्त: पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित होगी, 25 सितंबर से 05 अक्टूबर:  आवेदन पत्रों की जांच, 06 से 10 अक्टूबर तक नियुक्ति पर जारी होंगे। प्रमोशन यूं होंगे : 10 नवंबर से 5 दिसंबर तक संभावित पदों की गणना, 6 से 20 दिसंबर तक सीनियरिटी लिस्ट होगी जारी, 21 दिसंबर से 15 जनवरी तक सीआर की जांच, 16 जनवरी से 5 फरवरी तक पात्र शिक्षकों से विकल्प लिए जाएंगे, 15 फरवरी से 10 मार्च तक प्रमोशन आदेश जारी होंगे।