
साहस की जीवित प्रतिमूर्ति विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को युद्धकालीन वीरता पुरस्कार वीर चक्र से सम्मानित किया जा सकता है। भारतीय वायुसेना ने इसके लिए सिफारिश की है, अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
दूसरी ओर मिराज 2000 उड़ाने वाले उन 12 पायलटों को वीरता के प्रदर्शन के लिए वायु सेना मेडल दिए जाने की सिफारिश की गई है। इन पायलटों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी। परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र तीसरा सबसे बड़ा शौर्य पुरस्कार है।
भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का श्रीनगर एयर बेस से तबादला कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसके पीछे अभिनंदन की सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है। जानकारी मिली है कि अभिनंदन को वेस्टर्न सेक्टर के एक महत्वपूर्ण एयरबेस पर भेजा गया है।
26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने आए पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों को भारतीय वायु सेना के विमानों ने पीछा किया था। भारतीय बेड़े में शामिल एक मिग-21 विमान को अभिनंदन उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
इस दौरान उनका विमान दुश्मन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह पैराशूट के जरिए नीचे उतर गए। अभिनंदन जब नीचे उतरे तो उन्होंने खुद को पीओके में पाया और इसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था। इसके बाद भारत की कूटनीतिक दबाव के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले कर दिया था।