मेरठ के कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने माँगा समर्थन और मेरठ के विकास का दिया आश्वासन

मेरठ -लोक सभा क्षेत्र से कोंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल जी ने लोगो से स्वयं को विजयी बनाने के लिए माँगा समर्थन और लोगो को आश्वाशन भी दिया की अगर वो विजयी होकर संसद पहुंचे तो क्षेत्र का पूर्ण विकास करेंगे, शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने मीनाक्षीपुरम वार्ड नंबर २० , डिफेन्स कॉलोनी में विनोद सोनकर, वीके वाल्मीकि और युगांश राणा के यहाँ बैठक कर मेरठ के विकास पर चर्चा की, नबीपुर कला चौपाल पर सभा की, इसके तदोपरांत शहजादपुर, लालपुर, बक्सर आदि इलाको में मतदाताओं से जनसंपर्क किया , जयदेव पोसवाल के आवास पर बैठक कर लोगो से समर्थन माँगा, इसके बाद गणेश मंदिर पार्क शास्त्री नगर में विपुल गर्ग और अनुज गर्ग के यहाँ लोगो से स्वयं को विजयी बनाने की अपील करते हुए मेडिकल कॉलेज के पास, भावनपुर में आदित्य के यहाँ बैठक की.