लोक सभा जीतने के बाद विधानसभा में फेराएंगे कांग्रेस का परचम : हरेंद्र अग्रवाल

 मेरठ – हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने आज हापुड़ में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर क्षेत्र का दौरा किया जिसमें उनके साथ गजराज सिंह ( पूर्व विधायक हापुड़), विजय गोयल ( महा मंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी), सैयद अजायूदीन ( जिला अध्यक्ष हापुड़), दिनेश शर्मा ( शहर अध्यक्ष हापुड़) मौजूद थे। इसके पश्चात उन्होंने हेमचंद ठेकेदार के निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हाशिमपुरा में सलीम खान के यहां पहुंचे जहां उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर और मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराने बाद विचार-विमर्श किया। आज के हरेंद्र अग्रवाल के जन संपर्क कार्यक्रम में नवरत्न सिंह, हरीश पुरषोत्तम, देवेन्द्र प्रधान, हरी भूषण तायागी, गजरुदिं कुरेशी, राम प्रसाद यादव, नरेश गौतम, एडवोकेट सेसार पाल, वल्ली बब्बर, योगेन्द्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, अभिषेक गोयल, विक्की शर्मा, रिज़वान कुरेशी, चाचा नूर मोहमद, सूर्य कांत्त शर्मा एडवोकेट, भूरे सलमानी, प्रताप सिंह, वीर सिंह, मथीन अंसारी, मिथुन त्यागी, सरदार खेम सिंह, रत्न लाल, मानव शर्मा, सुंदर बांगा, स्याम सिंह, दरोगा धरमपाल सिंह, अमरनाथ शर्मा, जाकीब प्रधान व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर सहोग दिया।
बैठक के दौरान हरेंद्र अग्रवाल ने अपने समर्थकों और कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कहा कि अब परीक्षा की घडी आ गई है और हमें पूरी उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की जिस तरह से लोग कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ रहे है उससे साफ है कि लोक सभा जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी विधानसभा में भी परचम फहराएगी I उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहली बार खेती और उससे जुड़े उपकरणों पर टैक्स लगाकर, खाद का रेट बढाकर व बैग का वेट घटाकर सरकार ने देश के अन्नदाता की पीठ में छूरा घोंपा है I कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही पहला काम किसानों का कर्जा माफ़ कर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को हु-बहू लागू करेगी I कांग्रेस जो कहती है वैसा करती भी है, इसका उदाहरण हाल ही में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा दो दिन के अन्दर किसानो के माफ़ किये गए कर्जे हैं, जैसा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने अपनी चुनावी सभाओं में वायदा किया था I अब राहुल गाँधी ने हर गरीब परिवार को 72 हजार प्रतिवर्ष न्यूनतम आय की गारंटी दी है I इस घोषणा पर भी उसी तरह अमल होगा जैसा कि कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के कर्ज माफ़ हुए I महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान महज एक नारा बन कर रह गया है I भाजपासरकार पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने प्रदेश के युवाओं से वायदा किया था कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारों को या तो रोजगार देगी अन्यथा 9 हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता देगी I सरकार बनने के बाद न तो रोजगार दिया और न ही 9 हजार रूपए दिए I युवा नौकरी के लिए फार्म भरते भरते थक गए है अब उनकी जेब में फार्म के साथ दी जाने वाली फीस के पैसे भी नहीं रहे I