LOKSABHA ELECTION 2019: पीएम नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश में पहली चुनावी रैली आज

मिशन 2019- में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली गुरुवार को मेरठ में होगी। इस रैली से प्रधानमंत्री चुनावी अभियान प्रारंभ करेंगे। क्रांति धरा पर होने जा रही रैली में प्रधानमंत्री चुनाव की क्या दिशा तय करेंगे और अपने भाषण में किन मुद्दों को उठाएंगे, इस पर सभी की नजर है। रैली में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले की चार लोकसभा क्षेत्रों के समर्थक शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री की विजय संकल्प रैली मेरठ के दौराला क्षेत्र में सिवाया टोल प्लाजा के पास वेदांत कुंज में होगी। यह मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस रैली में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय भी होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बताया कि रैली में मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले से पार्टी के लोग शामिल होंगे। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और बिजनौर से पार्टी के प्रत्याशी भी रैली में शामिल रहेंगे, जिनके समर्थन में पीएम वोट मांगेंगे।

रैली में प्रधानमंत्री के संबोधन पर विपक्षी दलों के नेताओं की भी नजर लगी है कि वह भी यहां पर योगी और शाह की तरह हिन्दुत्व के मुद्दे को धार देंगे या फिर विकास पर उनका भाषण केन्द्रित होगा। वर्ष 2014 के चुनाव में मुजफ्फऱनगर दंगा बड़ा सियासी मुद्दा रहा है और इस बार प्रधानमंत्री के चुनावी अभियान की शुरुआत इसी लोकसभा से होने को लेकर भी सियासी गलियारों में अनेक चर्चाएं हैं।

रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार, 28 मार्च को रुद्रपुर में एफसीआई गोदाम के सामने स्थित मैदान में भाजपा की विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ इस रैली में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत भाजपा के कई बड़े नेता शमिल होंगे। भाजपा के ऊधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने बताया कि महारैली का समय पूर्वाह्न 11 बजे रखा गया है। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद उत्तराखंड में पीएम मोदी की यह पहली जनसभा होगी। रैली में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू आदि  मौजूद रहेंगे।