दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित में आग लगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। होटल अर्पित में मंगलवार(12 फरवरी) तड़के लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए, इनमें तीन की हालत गंभीर है। मरने वालों में पंचकूला निवासी एक आईआरएस अफसर के अलावा तीन महिलाएं, दो विदेशी नागरिक व एक बच्चा शामिल हैं।
पुलिस ने होटल के महाप्रबंधक राजेंद्र और प्रबंधक विकास को गिरफ्तार कर लिया है। होटल के मालिक शुभेन्दु गोयल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लगी। चार मंजिला इस होटल में करीब सौ लोग मौजूद थे।सभी उस समय गहरी नींद में थे। आग लगते ही अफरातफरी मच गई और कई लोग जान बचाने के लिए कूद गए। उन्हें गहरी चोटें आईं हैं। मृतकों में तीन लोग केरल, एक गुजरात और दो म्यांमार के निवासी थे। शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
‘आप’ सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित समारोह रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा, ‘शोक संतृप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’