तेजप्रताप ने बदले तेवर, कहा- मेरे साथ आएं, इनके अहंकार की लंका में आग लगाएं

पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बार तो उन्होंने बयानों के साथ-साथ मोर्चाबंदी भी शुरू कर दी है। तेजप्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों से साथ आने की अपील करते हुए केंद्र सरकार को बदलने की अपील की है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने अब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है और ट्वीट कर देश की जनता से इस सरकार को बदलने की अपील की है। साथ ही कहा है कि बेहतर भारत के निर्माण के लिए लोग उनका समर्थन करें।

तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बहुत हुआ देश के संविधान पर वार, चलिए एक साथ आयें और बोल दें नहीं चाहिए अबकी बार, ये देश विरोधी सरकार। तो साथ आइये मेरे साथ और इनके अहंकार की लंका में आग लगायें। साथ आये बदलाव के लिए साथ आएं बेहतर भारत के निर्माण के लिए। जुड़िए बदलाव यात्रा में मेरे साथ एक फरवरी से।
बता दें कि तेजप्रताप यादव कल शुक्रवार यानि एक फरवरी से बदलाव यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत शिवहर जिले से होगी। इस यात्रा में छात्रों और युवाओं के साथ राजद के तमाम नेता-कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके लिए राजद ने पूरे जोर-शोर से तैयारी की है।