शादी से मना किया तो युवक ने प्रेमिका को होटल में बुलाकर हथौड़े से मारा

शादी करने से मना करने पर एक युवक ने प्रेमिका को महिपालपुर स्थित एक होटल में बुलाकर उसकी हत्या करने के इरादे से हथौड़े से मारा। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान 22 वर्षीय निशांत सैनी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशांत सैनी अपने परिवार के साथ सरोजिनी नगर इलाके में रहता है और आईपी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद एक निजी कंपनी में फोटोग्राफर है। इसी इलाके में युवती भी रहती है। दोनों के बीच पिछले 8 सालों से दोस्ती थी और दोनों के परिवार भी एक दूसरे को जानते हैं।