भगवान हनुमान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्व क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान को खिलाड़ी बताया है ।
चेतन चौहान ने रविवार को अमरोहा में कहा, ‘हनुमान देवता हैं, भगवान हैं और मैं उन्हें भगवान ही मानता हूं … मैं खिलाड़ी हूं और सभी खिलाड़ी शक्ति की आराधाना करते हैं … हनुमानजी शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक हैं … वह पहलवानी भी करते थे और खिलाड़ी थे … सभी पहलवान उनकी आराधना करते हैं ।’
चौहान ने कहा कि भगवान और संतों की कोई जाति नहीं होती । ‘इसी तरह हनुमान जी मेरे लिए भगवान हैं … मैं उन्हें जाति के आधार पर बांटना नहीं चाहता।’
पिछले सप्ताह भाजपा के नेता बुक्कल नवाब हनुमान को कथित तौर पर मुसलमान बता चुके हैं । प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हनुमान को कथित तौर पर जाट बता चुके हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हनुमान को कथित तौर पर वनवासी, वंचित और दलित कह चुके हैं । उन्होंने कहा कि बजरंग बली ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक सभी भारतीय समुदायों को जोड़ने के लिए काम किया ।
चौहान ने कहा कि भगवान और संतों की कोई जाति नहीं होती । ‘इसी तरह हनुमान जी मेरे लिए भगवान हैं … मैं उन्हें जाति के आधार पर बांटना नहीं चाहता।’
पिछले सप्ताह भाजपा के नेता बुक्कल नवाब हनुमान को कथित तौर पर मुसलमान बता चुके हैं । प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हनुमान को कथित तौर पर जाट बता चुके हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हनुमान को कथित तौर पर वनवासी, वंचित और दलित कह चुके हैं । उन्होंने कहा कि बजरंग बली ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक सभी भारतीय समुदायों को जोड़ने के लिए काम किया ।