रेलवे द्वारा इंटर सिटी ट्रेन को रद्द किए जाने से नाराज दैनिक यात्रियों ने शुक्रवार को होडल रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर दिया। इसके साथ ही यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रेन को रद्द नहीं किए जाने की मांग की।
दैनिक यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन को रद्द करने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है, और उन्हें ड्यूटी पर जाने में काफी देरी हो जाती है।
वहीं, रेलवे ट्रैक को जाम किए जाने की सूचना मिलते ही तहसीलदार व एसडीएम सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रेन दोबारा चलाने पर सहमत हो गया।