पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब से थोड़ी देर बाद साफ हो जाएगी। लेकिन, शुरुआती रूझानों में जहां कांग्रेस मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में आगे चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) बढ़त बनाए हुए है। तो वहीं, मिजोरम में एमएनएफ आगे चल रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों के परिणाम का सीधा असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां सत्ताधारी बीजेपी की पूरी कोशिश वापसी की है, वहीं कांग्रेस अपने पुराने खेवनहार के भरोसे बीजेपी के किले को उखाड़ने की जीतोड़ कोशिश की है।
जबकि, तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति एक बार फिर से अपने सत्ता वापसी को लेकर जूझ रही है। वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी।
कहां पर कितनी सीटें
मध्य प्रदेश -230
राजस्थान- 199
छत्तीसगढ़- 90
तेलंगाना- 119
मिजोरम- 40