कर्नाटक के मांड्या में एक बस वहां की वीसी कैनाल नहर में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई

कर्नाटक के मांड्या में शनिवार सुबह एक बस वहां की वीसी कैनाल (नहर) में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई और लोगों के मारे जाने की आशंका है। हादसे के बाद तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के मंड्या में बस दुर्घटना के बाद हादसे में मारे गए लोगों और घायलों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, इस दुख की घड़ी में मैं हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हूं भगवान उन्हें इस सदमें से उबरने की ताकत दें। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘कर्नाटक के मंड्या जिले में भयानक बस दुर्घटना के बारे में मुझे खेद है, जिसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मैं मृतकों के परिवारों के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपयों की क्षतिपूर्ति का एलान किया है।