नई दिल्ली (संतोष कुमार सिंह)। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी गठजोड़ की संभावनाओं पर ग्रहण लगता दिख रहा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के बाद अब पार्टी हाईकमान ने भी मानो यह साफ संदेश दे दिया है कि उसे आप के साथ की कोई दरकार नहीं है। इसका ताजा संकेत राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में देखने को मिला। कांग्रेस ने आप को छोड़कर तमाम अन्य विपक्षी दलों से समर्थन मांगा। इससे बौखलाए आप नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है।
मेरा किसी गठबंधन में यकीन नहीं: केजरीवाल
वहीं, रोहतक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि उनका किसी गठबंधन में यकीन नहीं है। गुरुवार को रोहतक में भाईचारा कांवड़ यात्रा में भाग लेने पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में वह न तो पीएम पद के उम्मीदवार हैं और न किसी गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो पार्टियां संभावित महागठबंधन में शामिल हो रही हैं, उनका देश के विकास में कोई योगदान नहीं है।