
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के चलते सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद कर दिए गए. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें, शासन के आदेश पर 6 से 15 जनवरी तक 12वीं के स्कूल बंद किए थे और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई थी. बता दें, सबसे पहले राज्य में क्लास 1-8 से तक के स्कूल बंद किए गए थे. इसके बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी गई थी. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखकर राज्य सरकार ने सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को बंद करने का फैसला लिया है.