होली पर आईएमए ने मरीजों को राहत भरा उपहार दिया है। पिछले कई दिनों से आयुष्मान योजना के तहत सरकार से अपनी राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज आईएमए ने फिर से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि सरकार से निजी चिकित्सकों को आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करने के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसके लिए संगठन ने मरीजों का इलाज नहीं करने का कदम उठाया था। अब सरकार से बातचीत में समाधान का आस्वाशन मिला है। इसलिए 30 मार्च तक हड़ताल स्थगित कर दी गई है। मरीज का इलाज किया जाएगा।