अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है ,ये खबर जमकर वायरल हो रही है की विराट ने अपने नाम के पहले अक्षर पर बेटी वामिका और अनुष्का ने अपने नाम के पहले अक्षर पर बेटे का नाम अकाय रखा है। अकाय का मतलब हिंदी में निराकार होता है , तुर्की में चमकता हुआ चाँद और संस्कृत में अमर होता है। क्रिकेट और मनोरंजन जगत की तमाम हस्तिया विराट – अनुष्का को माता पिता बनने की बधाई दे रहे है