विमान की खराबी के चलते अब तक भारत में ही फंसे हैं कनाडा के PM ट्रूडो –

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (51) एयरबस विमान में खराबी आने के बाद अब तक नई दिल्ली में ही फंसे हैं। वे जी20 की 18वीं बैठक में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे थे। सोमवार को भारत में फंसे कनाडाई प्रधानमंत्री ने राजधानी के ललित होटल में अपने कमरे में ही रहने का फैसला किया। कनाडाई पीएम के जिस विमान में खराबी आई है वह सीसी-150 पोलारिस है, जो कई संशोधित एयरबस ए310-300 में से एक है जिसे कनाडाई सशस्त्र बल अपने वीआईपी के लिए उपयोग करते हैं। प्रधानमंत्री के 16 वर्षीय बेटे जेवियर भी उनके साथ भारत पहुंचे हैं वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले वह जकार्ता और सिंगापुर भी गए थे। सूत्रों के अनुसार कनाडा और जापान के लोगों के लिए होटल ललित में अधिकांश कमरे बुक थे, लेकिन अब केवल 30 कमरे ही बुक हैं जिनमें कनाडाई पीएम, उनकी की कोर टीम और मीडिया ठहरी है।