मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार से रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इस साल जून-जुलाई के महीने में गुरुग्राम में औसत बारिश के मामले में पिछले 30 साल का रिकॉर्ड टूटा है। गुरुग्राम में जून में 30 वर्षों की औसत बारिश के मुकाबले 82.5 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जुलाई में भी पिछले 30 वर्षों के मुकाबले 6.85 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है।