दिल्ली की जीवनरेखा बन चुकी मेट्रो में यात्रियों से मर्यादित कपड़े पहनने की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपील की है। अमर्यादित कपड़ों या बर्ताव से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए डीएमआरसी का यह बयान उस वक्त आया, जब मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर करती एक युवती की वीडियो और फोटो वायरल हुई। मेट्रो में रोजाना 48 लाख से अधिक यात्राएं होती हैं। डीएमआरसी ने दो दिन तक चुप्पी साधे रखी लेकिन इस विषय पर बहस छिड़ने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए अपील की गई है। दिल्ली मेट्रो ने इस तरह के बर्ताव को अपराध बताते हुए कहा कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता की श्रेणी में बताया है।