घटना मुंबई की है जंहा ,बेटे ने अपनी ही माँ की हत्या करदी है और उसके बाद शव के करके खाया है। दरअसल घटना में दोषी ने बयान दिया है की उसके सर में दर्द रहता है ,जिसकी वजह से वह शराब पिता था और नशे में उसने अपनी बूढी माँ से दारू के लिए पैसे मांगे थे जिसके बाद न देने पर उसने उनकी हत्या करदी ,और शव के टुकड़े कर फ्राई कर खाया। सुनवाई में उसने कोर्ट में अपनी बेटी की शादी के लिए एक हफ्ते की रिहाई की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद उसे कोर्ट से दो की शादी को देखने की अर्जी कोर्ट ने स्वीकार की है जिसमे उसके साथ दो पुलिस कर्मी रहेंगे और शादी समाप्त होने के बाद उसे मौत की सजा सुनाई जा चुकी है।