भारत ने तुर्की को भूकंप आपदा के बाद उसके समर्थन में पहली राहत खेप भेजी है। प्रधानमंत्री के द्वारा सन्देश देने पर भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है।भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें महिला और पुरुष दोनों कर्मी शामिल है। कुशल डॉग स्क्वॉड,और इलाज से सम्ब्नधित चीजे भी इसमें शामिल की गयी है।