बिग बॉस’ का घर इस समय किसी जंग के मैदान से कम नहीं है। लोगों को आज के एपिसोड में बीबी हाउस के कुछ कंटेस्टेंट्स आपस में कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ते नजर आने वाले हैं। यह लड़ाई शो के तीन दमदार कंटेस्टेंट निमृत, शिव और अर्चना के बीच होने वाली है। सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में निमृत अर्चना गौतम के साथ पंगा लेती दिखाई दे रही हैं, दोनों में बहस इतनी बढ़ जाती है कि निमृत अर्चना को उनका मुंह तोड़ने तक की धमकी तक दे देती हैं। जैसे-जैसे शो का 16वां सीजन फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट में भिड़ंत देखने को मिल रही है।