राहुल गाँधी ने बताया इतनी ठंड में टीशर्ट पहनने का राज –

अम्बाला ,
राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा जब केरल से शुरू की थी, तो वहां बहुत गर्मी थी। ऐसा लगता था कि टी-शर्ट उतार दी जाए। जब मध्य प्रदेश पहुंचे तो मौसम में ठंडक महसूस होने लगी। उन्होंने कहा कि एक सुबह जब हमने यात्रा शुरू की तो काफी ठंड महसूस हो रही थी। यात्रा में उनसे मिलने के लिए दो छोटी बच्चियां खड़ी थीं। बच्चियों को जब फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया तो वे ठंड से कांप रही थीं और उनके तन पर बहुत पतले कपड़े थे। बस, तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि जब तक ठंड उन्हें नहीं कंपकंपाएगी तब तक वे टी-शर्ट में ही रहेंगे। जब बहुत ज्यादा कठिनाई होगी, तभी वे स्वेटर पहनने के बारे में सोचेंगे। राहुल ने कहा कि ऐसा करके मैं महात्मा गांधी नहीं बनना चाहता, बल्कि उन बच्चाें को संदेश देना चाहता हूं कि उनका दर्द मैंने महसूस किया है।