जानिये IAS ऑफीसर नम्रता जैन के बारे में –

आईएएस टीना डाबी के बैच की है नम्रता। उनका सपना हमेशा से सिविल सर्विसेज में जाने का था। जिसके लिए उन्होंने तैयारी की और पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कीसाल 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी। लेकिन उसमे उन्हें असफलता हाथ लगी। हालांकि निराश होने के बजाय नम्रता ने साल 2016 में एक बार फिर परीक्षा देने का निश्चय किया। जिसमे पास होकर वो मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी बनीं।लेकिन उनको तो आईएएस बनना था इसलिए उन्होंने दुबारा तैयारी की और 2018 में एक बार फिर परीक्षा दी और पहले प्रयास में ही वो ऑल इंडिया रैंक में 12 वें स्थान पर रहीं और आईएएस बनने के सपने को पूरा किया।