उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में मनीष शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार कर रहा था। वह शादी करने का दबाव बनाने लगी तो 17 नवंबर को मनीष का साथी दिलीप निवासी मुसहां, थाना अलीगंज शादी करवाने का झांसा देकर युवती को अकबरपुर के पार्क में ले गया। मनीष व दिलीप ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। देर शाम होने पर दोनों आरोपी युवती को लोरपुर ताजन स्थित एक रिश्तेदारी में छोड़कर फरार हो गए। दूसरे दिन वहां से युवती को डांट-फटकार कर निकाल दिया गया। युवती ने फ़ोन किया तो धमकी देने लगा। इस पर युवती किसी तरह अपने घर पहुंची। इसके बाद परिजनों के साथ बसखारी व अलीगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की , केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।