
छत्तीसगढ़ में एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। गला घोंटकर मारने के बाद पति को रस्सी से बांधा और कुएं में उसका शव फेंक दिया। इसके बाद पुलिस में गुमशुदी की शिकायत दर्ज भी कराई। पुलिस ने शव बरामद कर महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि पति के काम छोड़ने के चलते महिला ने ये कदम उठाया।