असदुद्दीन ओवैसी भी दिल्ली नगर निगाम में ताल ठोक रहे हैं। एआईएमआईएम ने एमसीडी चुनाव में 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इस दौरान उन्होंन दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते उनके लिए ‘छोटा रिचार्ज’ शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों को बदनाम किया और इस मामले में वो नरेद्र मोदी का भी रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया की फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगे के दौरान केजरीवाल गायब थे।