सैलरी मुश्किल से एक बार बढ़ती है पर दूध एक साल में चार बार महंगा हो गया –

मदर डेयरी ने अपनी फूल क्रीम दूध की कीमत दिल्ली और एनसीआर में 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है। आधे लीटर की फूल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरों की घोषणा रविवार को की गई और सोमवार से यह प्रभाव में आ गई है। दिल्ली के मुनीरका में मदर डेयरी के शॉप नंबर 109 पर दूध खरीदने पहुंचे सूर्य प्रकाश जोशी का कहना है कि दूध की कीमतें इस वर्ष चार बार बढ़ चुकी हैं, हमारी सैलरी मुश्किल से वर्ष से में एक बार ही बढ़ पाती है। इससे हमारे घर का बजट प्रभावित होता है।