आज है देवउठनी एकादशी ,जाने क्यों की जाती है तुलसी पूजा –

आज है एकादशी ,और आजका दिन विष्णु जी को अर्पित होता है। और आज के दिन तुलसी जी का विष्णु जी से विवाह हुआ था। तो चलिए बताते है आपको तुलसी विवाह का इतिहास। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु सबसे पहले तुलसी से विवाह करते हैं. इसलिए हर साल कार्तिक मास की द्वादशी को महिलाएं तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाती हैं। उपवास करती है। और सच्चे मन से पूजा करती है।