आज है धनतेरस ,करे माता लक्ष्मी को प्रश्न –

धनतेरस शनिवार को है , आज के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है। भगवान धन्वंतरि की मूर्ति पर अबीर, गुलाल, रोली व अन्य सुगंधित चीजें चढ़ाकर चांदी के बर्तन से खीर का भोग लगाएं। पूर्व दिशा की ओर मुखकर भगवान की पूजा करें। इस दिन घर में चांदी व सोने का सामान लाने से लक्ष्मी जी का वास होता है। धनतेरस के दिन श्री गणेश लक्ष्मी की चांदी या मिट्टी की मूर्ति खरीदें। मूर्ति की जगह गणेश-लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का भी खरीद सकते हैं। घर लाकर इन पर केसर का तिलक कर पूजन करें और लाल व पीले कपड़े में रख दें। दीपावली के दिन इन सिक्कों का पूजन करें और फिर तिजोरी में रख लें।