करवाचौथ के दिन देशभर में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना बिका है –

कीमतें बढ़ने के बावजूद इस साल करवा चौथ पर देशभर में 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना बिका है। पिछले साल करवा चौथ के दिन करीब 2,200 करोड़ रुपये का सोना बिका था। कोरोना महामारी की वजह से 2020 और 2021 में करवा चौथ पर देशभर के बाजारों में सुस्ती रही थी। इस बार कोरोना से जुड़ीं पाबंदियां हटने और त्योहारी सीजन में लोगों के ज्यादा खर्च करने की धारणा से बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। सोने व चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। पिछले साल करवा चौथ के मुकाबले इस बार सोना 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। हालांकि, चांदी 11,000 रुपये प्रति किलो सस्ती रही।