आज है विश्वकर्मा पूजा , जानिए क्यों मनाया जाता है विश्वकर्मा पूजा –

हर साल 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा और विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इसी दिन सृष्टि के रचयिता ब्रम्हा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान का जन्म हुआ था। भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे। भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार ,वास्तुकार और इंजीनियर थे। ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी तो उसको सजाने सवारने का काम भगवान विश्वकर्मा ने किया था। इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सभी अपने घर , ऑफिस , कारखाने में विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते है। भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता हैं, जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं।