ओरल कैंसर का संकेत, जानिए कैसे करें बचाव –

मुंह का कैंसर (Oral Cancer) भी ऐसा ही एक तेजी से बढ़ता खतरा है। भारत में हर साल मुंह के कैंसर के लगभग 77,000 नए मामले सामने आते हैं और इस कैंसर के कारण 52,000 लोगों की मौत हो जाती हैं। होंठ, जीभ, गालों की अंदरूनी परत, मुंह के ऊपरी हिस्से आदि यह कहीं भी हो सकता है। तम्बाको और अल्कोहल का सेवन करने से ओरल कैंसर हो सकता है।
लक्ष्ण :-
मुँह या होट में घाव होना जो ठीक नहीं हो रहा हो।
दातो में कमजोरी होना।
मुँह के अंदर लाल या सफ़ेद रंग का पैच नज़र आना।
मुँह से बदबू आना।
तंबाकू और अल्कोहल से परहेज करके इस प्रकार के कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। और समय रहते डॉक्टरों की सलाह ले।