पहली आदिवासी महिला बनी एयरहोस्टेस ,जानिए गोपिका गोबिंद की सफलता की कहानी –

केरल की महिला गोपिका गोबिंद अपने बचपन का सपना सच कर दिखाया। गोपिका का एयर होस्टेस बनना इसलिए भी खास है क्योंकि केरल की पहली आदिवासी महिला हैं, जो एयरहोस्टेस बनी हैं। चलिए जानते हैं गोपिका के एयरहोस्टेस बनने के सफर के बारे में। गोपिका एयरहोस्टेस के लिए कोर्स करना चाहती थी लेकिन ये कोर्स बहुत महंगा था। उनका परिवार उतना खर्च नहीं उठा सकते थे , गोपिका को लगा की उसका सपना टूट गया। फिर गोपिका को पता चला की सरकार एसटी लड़कीओ को शिक्षा अनुदान देती है आईएटीए कस्टमर सर्विस केयर से उन्होंने डिप्लोमा किया। ड्रीम स्काई एविएशन ट्रेनिंग अकेडमी में दाखिला लिया। सरकार ने कोर्स के लिए गोपिका को एक लाख रुपये की मदद की। सरकार की मदत से उन्होंने अपना सपना पूरा किया और एयरहोस्टेस बन गयी।