आज है अनंत चतुर्दशी , क्यों मनाया जाता है अनंत चतुर्दशी –

आज अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी व्रत का हिंदू धर्म में काफी महत्व है। यह दिन कई अवतारों के भगवान, भगवान विष्णु को याद करता है। हिंदू कैलेंडर में भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष के 14 वें दिन आने वाला यह त्योहार एकता और एक समान भाईचारे की भावना का जश्न मनाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु को प्रणाम करके उनकी भुजा पर धागा बांधा जाता है। यह धागा या तो रेशम का धागा या सूती हो सकता है और इसमें 14 गांठें होनी चाहिए। गणेश विसर्जन भी अनंत चौदस के दिन ही मनाया जाता है।