
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बासु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मेटरनली का फोटो शेयर किया है जिसमे वह अपने बेबी बंप को दिखती हुई नजर आ रही है और उनके साथ फोटो में कारन भी है जोकि पेट पर अपना हाथ रखे हुए बिपासा को देख रहे है। साथ ही बिपासा ने कैप्शन में लिखा है। ‘‘एक नया दौर, नयी रोशनी… हमें पहले से अधिक पूर्ण बना रही है। हमने जीवन का सफर अलग-अलग शुरू किया था, फिर हम मिले और तभी से साथ हैं। केवल दो लोगों के लिए इतना प्यार थोड़ा अधिक था, इसलिए जल्द हम दो से तीन होने जा रहे हैं।’जिसके लिए लोग उन्हें बधाई दे रहे है।