जानिये रक्षाबंधन का शुभ मुहर्त -त्यौहार 

इस साल रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर एक असमंजस की इस्तिथि बानी हुई है। जिसमे रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाना शुभ रहेगा, तो वहीं कुछ का कहना है कि राखी 12 अगस्त को मनाना श्रेष्ठ रहेगा।इस बार की पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है जिसके कारण समस्या हो गयी है की किस दिन राखी मनाये। और इस बार भद्रा का साया भी है जिसके कारन एक अलग समस्या उत्पन्न हो गयी है। 11 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी। शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रा रहित समय में मनाया जाना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं 11 और 12 अगस्त के पंचाग। शास्त्रों के अनुसार दिन का कुछ समय शुभ कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इसमें भद्राकाल और राहुकाल प्रमुख होता है। इस बार 11 अगस्त को सावन पूर्णिमा तिथि और श्रावण नक्षत्र के साथ पूरे दिन भद्राकाल रहेगा। 11 अगस्त को भद्रा का अशुभ समय रात 08 बजकर 53 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। भद्रा का मुहर्त राखी के पुए दिन है। लेकिन यह भी देखा गया है की कल भद्रा धरती पर वास नहीं करेगी वह पातल लोक में ही रहेगी इसलिए कल राखी का त्यौहार मनाया जा सकता है।