जानिये रक्षाबंधन का शुभ मुहर्त 

सावन महीने की पूर्णिमा 11 अगस्त को है ,जिस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। राखी बांधने का शुभ मुहर्त 11 अगस्त की सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो जाएगी। सावन पूर्णिमा तिथि  12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी। फिर इसके भाद्रपद माह की पहली तिथि यानी प्रतिपदा लग जाएगी। रक्षाबंधन 11 और 12 अगस्त दो दिन मनाई जाएगी। इस बार रक्षाबंधन पर यानी 11 अगस्त को दिनभर भद्रा काल का साया रहने वाला है। भद्रा 11 अगस्त की रात को 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। ऐसे में कुछ ज्योतिषाचार्यो का कहना है कि भद्रा की सामप्ति के बाद ही रक्षा सूत्र बांधना चाहिए। इस दिन चर चौघड़िया  रात में 8.30 बजे से 9.55 बजे तक रहेगी ऐसे में यह समय राखी बांधने के लिए सबसे शुभ समय रहेगा। इस बार पूर्णिमा तिथ सूर्योदय से तीन मुहूर्त से कम समय तक रहेगी। ऐसे में कुछ पंडितों का मानना है कि रक्षा बंधन 11 अगस्त को ही मनाना चाहिए। इस प्रकार अलग अलग पंडितो के अनुसार यह मुहर्त है।